Madhubani News : शहर के गिलेशन मंडी में शीघ्र होगा वेंडिंग जोन का निर्माण

जिले के सबसे बड़ी सब्जी मंडी गिलेशन बाजार (गांधी गुदरी बाजार) का शीघ्र ही कायाकल्प होगा.

By GAJENDRA KUMAR | April 19, 2025 9:40 PM

मधुबनी.

जिले के सबसे बड़ी सब्जी मंडी गिलेशन बाजार (गांधी गुदरी बाजार) का शीघ्र ही कायाकल्प होगा. यहां वेंडिंग जोन का निर्माण करने के साथ नगर निगम यहां शेड सहित अन्य सुविधाएं शीघ्र उपलब्ध कराएगी. जिसका सीधा लगभग 2 सौ दुकानदारों को मिलेगा. मंडी में पेयजल, रोशनी, शौचालय, शेड की सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी. वहीं, जलजमाव से भी निजात यहां के वेंडर्स व ग्राहकों को मिलेगी. नगर निगम की यहां शेड निर्माण के लिए पहले की गयी पहल थम सी गयी थी. आधुनिक कंपलेक्स निर्माण की उम्मीद में पहले बने शेड को लगभग पांच साल पहले तोड़ दिया गया था. तब से पूरा बाजार खुले में चल रहा है. सुविधाओं की कमी के कारण यहां दुकान चला रही महिलाएं और यहां पर आने वाले ग्राहकों को हर दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बैठक में बनी थी सहमति

मार्च महीने में निगम प्रशासन और टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक हुई थी. विभागीय अधिकारियों से भी नगर निगम आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने तत्काल वार्ता की और सहमति बनने के बाद भूमि की पैमाईश के लिए अभियंता और अमीन को जिम्मेदारी दी गयी. जिस पर तेजी से काम चल रहा है.

खुले आसमान के नीचे मंडी, मिलेगी निजात

वर्तमान में गिलेशन मंडी की हालत काफी बदतर हो गयी है. खुले आसमान के नीचे चल रही मंडी में इस गर्मी में लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. अब नये डीपीआर में तीन मंजिले बाजार कंप्लेक्स का प्रावधान किया जाना है. जिसमें सभी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी. नगर आयुक्त्त अनिल कुमार चौधरी ने कहा कि इसके लिए काम शुरू हो गया है. वैडर्स ने कहा कि महापौर अरुण राय ने इन समस्याओं के निदान के लिए त्वरित काम करने का निर्देश दिया है.

व्यवसायियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है गिलेशन मंडी

वेडिंग जोन शहर के साथ पूरे जिले व गिलेशन बाजार के लिए काफी महत्वपूर्ण है. अधिकतर फुटकर विक्रेता, सब्जी उत्पादक किसान, सब्जी विक्रेता यहां से जुड़े हुए हैं. जिसके कारण पूरे जिले के व्यवसायियों के साथ ही आम लोग भी यहां पर खरीदारी करने आते हैं. प्रतिदिन फुटकर विक्रेताओं का कारोबार करीब 50 लाख से अधिक का है. लगन के समय व पर्व त्योहार के दौरान यहां पर भीड़ के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. जिससे पता चलता है कि यह मंडी कितना लोगों के लिए कितना अहम है. तकरीबन 5 साल पूर्व यहां फुटकर दुकानदारों के लिए बनी शेड को तोड़ दिया गया. फुटकर विक्रेता पॉलीथिन के नीचे व्यापार कर रहे हैं. वेंडिंग जोन का निर्माण का निर्माण होने से करीब 200 फुटकर विक्रेताओं को काफी सहूलियत होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है