Madhubani News : शुरू हुआ ईद मोहम्मद चौक से पंचवटी चौक तक नाला निर्माण

चुनाव खत्म होते ही शहर में नगर निगम ने विकास का कार्य शुरू कर दिया है.

By GAJENDRA KUMAR | November 16, 2025 9:50 PM

मधुबनी. चुनाव खत्म होते ही शहर में नगर निगम ने विकास का कार्य शुरू कर दिया है. नगर निगम ईद मोहम्मद चौक से पंचवटी चौक तक नाला का निर्माण का काम शुरू किया है. नगर निगम के मेयर अरुण राय ने कहा कि नाला नहीं रहने के कारण लगभग एक हजार परिवार के घर का पानी आए दिन सड़क पर फैल जाती थी. जिससे आमलोगों को आवागमन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने ने कहा कि सड़क निर्माण के लिए दो माह पूर्व ही निविदा निकाली गयी थी. लेकिन चुनाव के कारण आचार संहिता लगने की वजह से सड़क व नाला निर्माण कार्य रोक दी गयी थी. मेयर श्री राय ने कहा कि 22 लाख रुपये की लागत से बनने वाले इस नाला में कई जगह पर क्रॉस वेल भी बनाया जाएगा. नाला नहीं रहने के कारण सड़क पर सालोंभर पानी लगा रहता था. जिसकी वजह से लोगों को सड़क पर चलना भी मुश्किल हो रहा है. उन्होंने कहा कि नाला निर्माण के लिए संवेदक को निर्देश दिया गया है कि इस महीने के अंत तक नाला निर्माण का काम पूरा कर लिया जाएगाा. ताकि सड़क पर जलजमाव की समस्या से लोगों को निजात मिल सके. मेयर ने कहा कि शहर में कई मुहल्ले में शीघ्र सड़क व नाला निर्माण का काम शुरू की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है