Madhubani News : मारपीट में तीन महिला सहित 11 लोग घायल

आरएस थाना क्षेत्र के दीप गांव में शुक्रवार को दो पक्षों में हुई मारपीट में तीन महिला सहित 11 लोग घायल हो गए.

By GAJENDRA KUMAR | December 12, 2025 10:02 PM

लखनौर/ झंझारपुर. आरएस थाना क्षेत्र के दीप गांव में शुक्रवार को दो पक्षों में हुई मारपीट में तीन महिला सहित 11 लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को झंझारपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार किया. घायलों की पहचान दीप गांव निवासी बबीता देवी, रामदेव यादव, रामचंद्र यादव, बैजू यादव, रंजू कुमारी, तेजू यादव, रेखा देवी, नंदकुमार यादव, मिथिलेश यादव, साधु यादव और चंदन यादव के रूप में हुई. थानाध्यक्ष माया कुमारी ने कहा कि मारपीट की सूचना मिली है. मामले में आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है