Madhubani News : संकुल स्तरीय टीएलएम मेला का हुआ आयोजन

शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश पर प्लस टू उच्च विद्यालय, परसौनी उतरी में शुक्रवार को संकुल स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | December 12, 2025 10:12 PM

बिस्फी. शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश पर प्लस टू उच्च विद्यालय, परसौनी उतरी में शुक्रवार को संकुल स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया. उद्घाटन पदाधिकारियों ने किया. मौके पर टीएलएम मेला में प्रतिभागी शिक्षक शिक्षिका स्थानीय भाषा में तैयार कर प्रदर्शन किया, जो पाठ्य पुस्तक के सीखने की प्रतिफल के अनुकूल था. अध्यक्षता संकुल संचालक सह विद्यालय प्रधान राजेश कुमार झा ने की. मौके पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विद्यालय शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रखंड स्तरीय मेला में भाग लेने के लिए चयन किया गया, जो प्रखंड के बाद जिला एवं राज्य स्तर पर मेला में भाग लेगे. इस दौरान निर्णय दल के सदस्यों ने अवलोकन की. शिक्षक अपने टीएलएम के बारे में विस्तार से निर्णायक दल के सामने अपनी बात रखी. बीपीआरओ सह बीइओ शेखर कुमार ने कहा कि छात्र छात्राओं के अधिगम आवश्यकताओं को ध्यान रखते हुए हिंदी अंग्रेजी, उर्दू, गणित पर्यावरण विज्ञान में प्रस्तुत की जा रही है. जो सीखने सिखाने की प्रक्रिया से शिक्षकों की बौद्धिक क्षमता का भी प्रदर्शन होता है. राजेश कुमार झा, विद्यानंद सिंह, प्रदीप रंजन झा, देवेंद्र कुमार झा, नितेश सिंह, कन्हैया सिंह, रुक्मणी कुमारी, मनोज कुमार, संतोष कुमार शर्मा, उमेश चक्रवर्ती, संजय कुमार, प्रभात कुमार, अभिलाष श्रीवास्तव, शोभा कुमारी, ऋषि कुशवाहा, आरती कुमारी, रेणू झा उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है