Madhubani News : बालिकाओं की सुरक्षा के लिए किया अभया ब्रिगेड का गठन

महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने के लिए बिहार पुलिस अब एक्शन मोड में है.

By GAJENDRA KUMAR | December 12, 2025 10:13 PM

लखनौर. महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने के लिए बिहार पुलिस अब एक्शन मोड में है. पुलिस महानिदेशक (कमजोर वर्ग एवं अपराध अनुसंधान) के निर्देश पर थाना स्तर पर अभया ब्रिगेड का गठन किया है. इसी क्रम में शुक्रवार को लखनौर थाना क्षेत्र में भी अभया ब्रिगेड की शुरुआत की गयी. थानाध्यक्ष कार्तिक भगत की अगुवाई में गठित इस धावा दल का नेतृत्व एसआइ डिंपल कुमारी करेंगी. उनके साथ कंगना कुमारी और आदित्य कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है. दल पूरी तरह थानाध्यक्ष के निर्देशन में कार्य करेगा. विद्यालय में जागरुकता कार्यक्रम-गठन के बाद थानाध्यक्ष कार्तिक भगत सबसे पहले धरावती प्लस टू उच्च विद्यालय लखनौर पहुंचे. यहां शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को अभया ब्रिगेड की कार्यप्रणाली की जानकारी दी. थानाध्यक्ष ने कहा कि स्कूल आते-जाते यदि कोई व्यक्ति उन्हें परेशान करता है तो इसकी जानकारी तुरंत दें. धावा दल तत्काल मौके पर पहुंचेगा और दोषी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए उन्होंने अपना सरकारी नंबर भी सार्वजनिक किया. थानाध्यक्ष कार्तिक भगत ने कहा कि स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान जैसे भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा प्रदान करना अभया ब्रिगेड का मुख्य उद्देश्य है. थाना क्षेत्र के प्रमुख हॉट स्पॉट चिह्नित किए गए हैं. धावा दल नियमित रूप से स्कूल-कॉलेज समय पर गश्ती करेगा. सुरक्षा में बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी, ताकि महिला और बालिकाएं भयमुक्त वातावरण में आवागमन कर सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है