Madhubani News : मुख्यमंत्री कन्या विवाह भवन के लिए दिया भूमि चिह्नित करने का निर्देश

प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी शेखर कुमार ने कर्मियों के साथ बैठक की.

By GAJENDRA KUMAR | December 12, 2025 10:10 PM

बिस्फी. प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी शेखर कुमार ने कर्मियों के साथ बैठक की. इसमें प्रखंड के सभी पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक, लेखापाल, पंचायत कार्यपालक सहायक सहित कई कर्मी शामिल हुए. बीपीआरओ शेखर कुमार ने कहा कि सभी सोलर स्ट्रीट लाइट संबंधी प्रतिवेदन, द्वितीय चरण में लगाए गए लाइट का भुगतान 15 में वित्त एवं षष्ठम वित्त आयोग की राशि खर्च करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये. अपूर्ण योजना को भी शीघ्रता से पूर्ण करने, मुख्यमंत्री कन्या विवाह भवन के लिए भूमि चिह्नित करने का निर्देश दिया. आरटीपीएस केंद्र का सफल संचालन एवं आवश्यक सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने कहा कि कई पंचायत में पंचायत कार्यालय बंद होने की जानकारी मिल रही है. जो खेद जनक है. उन्होंने सभी पंचायत स्तरीय कर्मियों को पंचायत भवन में रहकर आम लोगों की समस्याओं उनके कार्यों को निपटने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है