Madhubani News : जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में द्वितीय त्रैमासिक मूल्यांकन 15 से
जिले के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों का द्वितीय त्रैमासिक मूल्यांकन 15 से 22 दिसंबर तक होगा. इसके लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया गया है.
मधुबनी. जिले के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों का द्वितीय त्रैमासिक मूल्यांकन 15 से 22 दिसंबर तक होगा. इसके लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया गया है. संयुक्त निदेशक (प्रशासन) सुषमा कुमारी के निर्देशानुसार, परीक्षा निर्धारित तिथियों पर दोनों पालियों में होगी. विद्यालयों को समय-सारणी के अनुरूप सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है. इस निर्देश के बाद डीइओ अक्षय कुमार पांडेय ने विद्यालयों में तैयारी के साथ आयोजन का निर्देश दिया है. परीक्षा शांत और कदाचार मुक्त वातावरण में कराने पर विशेष जोर दिया गया है. सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा के समय कक्षाओं और विद्यालय परिसर में लगातार निरीक्षण करते रहें. वीक्षकों को कहा गया है कि वह परीक्षा की पवित्रता बनाये रखें. किसी भी तरह की लापरवाही या अनुचित सहयोग पर कार्रवाई की जायेगी. सभी विद्यार्थियों को निर्देश दिया गया है कि वह परीक्षा में प्रवेश से पहले आवश्यक सामग्री जैसे पेंसिल, रबर, कटर, कलम, ज्यामिति बॉक्स और कार्डबोर्ड आदि अवश्य साथ लाएं. विशेष रूप से कमजोर विद्यार्थियों को अग्रिम पंक्ति में बैठाने का निर्देश दिया. ताकि वह आसानी से परीक्षा दे सके. परीक्षा शुरू होने के एक घंटे बाद ही विद्यार्थियों को वाश रूम जाने की अनुमति दी जायेगी. कक्षा 1 से 2 तक के विद्यार्थियों का मूल्यांकन मौखिक रूप से वर्ग शिक्षक लेंगे. वहीं, कक्षा 3 से 8 तक के बच्चों की परीक्षा लिखित होगी. विभाग द्वारा विषयवार प्रश्नपत्र इ-शिक्षाकोष पोर्टल पर उपलब्ध कराये जायेंगे. इनके आधार पर सभी स्कूलों में परीक्षा आयोजित की जायेगी. परीक्षा तिथि के दिन जिस कक्षा की परीक्षा होगी. उसी कक्षा के विद्यार्थियों को उपस्थित रहना अनिवार्य होगा. शेष कक्षाओं की पढ़ाई सामान्य रूप से जारी रहेगी. विभाग ने निर्देश दिया है कि परीक्षा अवधि में मध्याह्न भोजन (पीएम पोषण कार्यक्रम) छात्रों को तय समय पर उपलब्ध कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
