Madhubani News : 14 से 18 दिसंबर तक पल्स पोलियो पोलियो अभियान
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में चिकित्सकों, एएनएम एवं कर्मियों की बैठक हुई.
By GAJENDRA KUMAR |
December 12, 2025 10:08 PM
बिस्फी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में चिकित्सकों, एएनएम एवं कर्मियों की बैठक हुई. अध्यक्षता सीएचसी प्रभारी पदाधिकारी अब्दुल बासित ने की. मौके पर 14 से 18 दिसंबर तक चलने वाली पल्स पोलियो अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए दिशा निर्देश दिया.
...
कहा कि 50 हजार से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी. इसमें 150 से अधिक हाउस टू हाउस टीम लगाई गई है. इसके अतिरिक्त एक दर्जन से अधिक ट्रांजिस्टर टीम एवं 11 मोबाइल टीम का गठन किया गया है. जो उक्त अभियान को सफल बनाएंगे. वही जो इस अभियान से बच्चे छुट जाएंगे. उन्हें 19 एवं 20 दिसंबर को टीम के माध्यम से दवा पिलाई जाएगी. सभी टीम शून्य से 5 साल तक के बच्चों को दो बूंद पल्स पोलियो की खुराक अनिवार्य रूप से पिलाएंगे. मौके पर नोडल पदाधिकारी सुनील चौधरी, हेल्थ मैनेजर राजेश कुमार, अराधना कुमारी, अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है