Madhubani News : कार्यक्रम की सफलता पर शीर्ष नेताओं को दी बधाई

स्थानीय परिसदन में जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ. संजीव कुमार झा के नेतृत्व में बैठक हुई.

By GAJENDRA KUMAR | April 29, 2025 10:26 PM

मधुबनी. स्थानीय परिसदन में जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ. संजीव कुमार झा के नेतृत्व में बैठक हुई. बैठक के माध्यम से वक्ताओं ने कहा कि पिछले 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का झंझारपुर के विदेश्वर स्थान के लोहना दक्षिण पंचायत में ऐतिहासिक सभा काफी सफल रहा. इसके लिए जिले के एनडीए के सभी कार्यकर्ता एवं जदयू के बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर व सभी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं को उन्होंने बधाई दी. साथ ही मधुबनी जिले में इस कार्यक्रम को आयोजित कराने के लिए राज्यसभा सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा एवं झंझारपुर के सांसद रामप्रीत मंडल के प्रति आभार प्रकट किया. वहीं केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, एनडीए घटक दल के शीर्ष नेता जीतन राम मांझी, चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा, चंदन कुमार सिंह, मुख्यालय प्रभारी सहित प्रदेश स्तर से आए तमाम शीर्ष नेताओं को धन्यवाद दिया. मौके पर प्रभात रंजन, आलोक कुमार, सोनी कुमारी, राजा चौधरी, विनोद मंडल, पवन चौधरी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है