Madhubani News : बिहार के सह महामंत्री मनोनीत होने पर दी बधाई

कवि मंच के ने कहा कि उन्हें यह जिम्मेदारी उनकी कर्मठता, समर्पण, राष्ट्रभक्ति और ईमानदारी को देखते हुए दी गयी है.

By GAJENDRA KUMAR | April 20, 2025 10:20 PM

बिस्फी. विद्यापति कवि मंच बिस्फी के वरिष्ठ कवि बिस्फी निवासी व राष्ट्रीय कवि संगम मधुबनी के महामंत्री डॉ. राज कुमार भारती को बिहार प्रांत सह महामंत्री नियुक्त किए जाने पर मंच के अध्यक्ष डॉ. जय नारायण गिरी, शिव शंकर राय, सुभाष चंद्र झा, सतीश प्रसाद मेहता, विद्यापति प्रेस क्लब के अध्यक्ष विष्णु देव सिंह यादव सहित कई लोगों ने बधाई दी. कवि मंच के ने कहा कि उन्हें यह जिम्मेदारी उनकी कर्मठता, समर्पण, राष्ट्रभक्ति और ईमानदारी को देखते हुए दी गयी है. इस घोषणा के बाद प्रखंड के कवियों और साहित्यकारों, बुद्धिजीवियों, जनप्रतिनिधियों में खुशी की लहर है. बधाई देने वालों में राज्यसभा सांसद डॉ. फैयाज अहमद, विधायक हरीभूषण ठाकुर बचोल, प्रमुख रीता कुमारी, मुखिया संघ के अध्यक्ष सतीश प्रसाद मेहता, सरपंच संघ के अध्यक्ष मो. रहमत आलम, माकपा के जिला मंत्री मनोज कुमार यादव सहित कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है