Madhubani News : चौर में पुल निर्माण करने पर सांसद प्रतिनिधि ने की शिकायत
पूरब मोहना घाट के कमला नदी की जगह यहां से करीब एक किलोमीटर दूर कनुयानी चौर में संवेदक द्वारा पुल निर्माण कराये जाने की शिकायत राज्य सभा सांसद प्रतिनिधि विष्णुदेव सिंह यादव ने जिलाधिकारी से किया है.
Madhubani News :मधुबनी. बिस्फी प्रखंड के रघौली गांव से पूरब मोहना घाट के कमला नदी की जगह यहां से करीब एक किलोमीटर दूर कनुयानी चौर में संवेदक द्वारा पुल निर्माण कराये जाने की शिकायत राज्य सभा सांसद प्रतिनिधि विष्णुदेव सिंह यादव ने जिलाधिकारी से किया है. इस संबंध में उन्होंने डीएम को एक आवेदन दिया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि रघौली गांव से पूरब मोहना घाट के कमला नदी पर पुल बनाने से पच्चीस हजार की आवादी का आवागमन एवं 4 हजार एकड़ में वार्षिक रुप से दो फसला फंसल उगाने में किसानों को सहूलियत होती. यह जन हित में बेहतर होता. ग्रामीण विकास कार्य विभाग पटना के प्रधान सचिव द्वारा 60 मीटर लंबा पुल की स्वीकृति भी मिली थी. परंतु संवेदक के द्वारा रघौली गांव से पूरब मोहना घाट स्थित आरसीसी पुल का निर्माण नहीं कर 1 किलोमीटर की दूरी स्थित कनुयानी चौर में कराया जा रहा है. वर्ष 2012 में सीएम के जनता दरबार एवं तत्कालीन विधायक डॉ. फैयाज अहमद के द्वारा किए गए प्रयास से ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव ने रघौली गांव से पूरब मोहना घाट स्थित आरसीसी पुल निर्माण कराने की स्वीकृति मिली थी. इस पुल निर्माण को आदेशित स्थल पर बनाने के बदले संवेदक के द्वारा एक किलोमीटर की दूरी सुनसान चौर में निर्माण कराया जा रहा है. साथ ही संवेदक के द्वारा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए स्थानीय राज्यसभा सांसद से पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास तक नहीं कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
