Madhubani News : स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर के मेजर विषयों की प्रायोगिक परीक्षा संपन्न
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के निर्देश पर स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर के मेजर विषयों की प्रायोगिक परीक्षा जेएमडीपीएल महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को संपन्न हुई.
मधुबनी. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के निर्देश पर स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर के मेजर विषयों की प्रायोगिक परीक्षा जेएमडीपीएल महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को संपन्न हुई. परीक्षा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर के मेजर विषयों की प्रायोगिक परीक्षा 4 से 9 जनवरी तक होनी थी. जिन महाविद्यालयों में प्रायोगिक विषयों में 20 से कम परीक्षार्थी थे उनका जिले के आरके कॉलेज परीक्षा केंद्र बनाया गया था. संबंधित कॉलेजों के छात्रों को इन केंद्रों पर अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उपस्थित होना था. पूर्व की भांति प्रायोगिक और मौखिक परीक्षाओं का अंक विश्वविद्यालय पोर्टल पर ऑनलाइन भेजने का निर्देश दिया गया था. इधर महाविद्यालय में चल रहे स्नातक प्रथम सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त संपन्न हुई. जेएमडीपीएल महिला कॉलेज परीक्षा केंद्र पर प्राचार्य प्रो डॉ सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने सभी विभागों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में अनुशासन बहुत आवश्यक है. बच्चों में अनुशासनहीनता उन्हें आलसी व कामचोर और कमजोर बना देती है. वह अनुशासन में न रहने के कारण बहुत उद्दंड हो जाते हैं. इससे उनका विकास धीरे होता है. समय का मूल्य भी उसे अनुशासन में रहकर समझ में आता है. अनुशासन में रहकर वह समय पर अपने हर कार्य को करना सीखता है. जिसने अपने समय की कद्र की वह जीवन में कभी परास्त नहीं होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
