Madhubani News : न्यायालय में सामान्य दिनों की तरह हुआ कार्य, सुरक्षा बढ़ी

बम से उड़ाने की धमकी के बाद शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच न्यायिक कार्य सुचारू रूप से शुरू हुआ.

By GAJENDRA KUMAR | January 9, 2026 10:38 PM

मधुबनी. व्यवहार न्यायालय को बीते गुरुवार को बम से उड़ाने की धमकी के बाद शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच न्यायिक कार्य सुचारू रूप से शुरू हुआ. एहतियातन तौर पर न्यायालय के सभी प्रवेश द्वार पर अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गयी. जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके. धमकी की सूचना मिलने के बाद ही पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है. न्यायालय परिसर में प्रवेश करने वाले लोगों को मेटल डिटेक्टर के माध्यम से तलाशी ली गयी. साथ ही सुरक्षा कर्मी आने जाने वालों पर विशेष नजर रख रही थी. इस दौरान न्यायालय में कड़ी सुरक्षा के बावजूद न्यायिक कार्य प्रभावित नहीं हुआ. अधिवक्ता, पक्षकार एवं न्यायालय कर्मी निर्धारित समय पर न्यायालय पहुंचे और मामलों की सुनवाई नियमित रूप से की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है