Madhubani News : चोरी की बाइक के साथ दो युवक गिरफ्तार

झाड़ी से थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने गुप्त सूचना पर चोरी की बाइक के साथ दो बाइक चोर को गिरफ्तार किया.

By GAJENDRA KUMAR | January 9, 2026 10:40 PM

खजौली. थाना क्षेत्र स्थित बेहटा गांधी चौक के पास पीडब्ल्यूडी सड़क के किनारे झाड़ी से थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने गुप्त सूचना पर चोरी की बाइक के साथ दो बाइक चोर को गिरफ्तार किया. दोनों की पहचान बेहटा निवासी मो.परवेज एवं जयनगर थाना क्षेत्र के सेलरा निवासी विनोद कुमार साह के रूप में हुई. गिरफ्तार चोर को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि दोनों बाइक चोर विभिन्न थाना में बाइक की चोरी करके बेहटा गांधी चौक के पास झाड़ी में छिपाकर रखा था. जिसे पुलिस के सहयोग से चोरी की दोनों बाइक बरामद कर बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन कर दोनों चोर को जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है