Madhubani News : बसावट से दूर पंचायत भवन का निर्माण स्थल चयन करने पर जतायी नाराजगी
परसौनी उत्तरी पंचायत भवन परिसर में पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई. अध्यक्षता पंचायत के मुखिया अनीता देवी ने की.
बिस्फी. परसौनी उत्तरी पंचायत भवन परिसर में पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई. अध्यक्षता पंचायत के मुखिया अनीता देवी ने की. संचालन पंचायत समिति सदस्य किशन कुमार ठाकुर ने किया. मौके पर पंचायत में चल रहे कल्याणकारी योजनाओं की ससमय धरातल पर उतरने के लिए विचार विमर्श किया. वहीं पंचायत सरकार भवन के लिए स्थल का भी चयन किया गया. मुखिया अनीता देवी ने बताया कि अंचल प्रशासन जनप्रतिनिधियों को बिना सूचना के पंचायत सरकार भवन के लिए स्थल का चयन किया. पंचायत के समस्त आबादी वाले क्षेत्र को छोड़कर अन्य जगहों पर चिन्हित किया गया. जहां पंचायत की आबादी नहीं है. लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. अंचल प्रशासन की लापरवाही एवं मनमानी के कारण जनता को तीन से चार किलोमीटर दूर बिना बसावटी वाले जगह पर जाना पड़ेगा. राजस्व ग्राम में भवन बनाने का निर्देश प्राप्त है. नए स्थल का चयन नहीं किया गया तो धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे. मौके पर सभी वार्ड सदस्य, वार्ड पंच, सरपंच सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
