Darbhanga News : अहल्या महोत्सव : वैदिक काल से भारत में नारी पूजनीय : डॉ अरुण शंकर
नारी कभी पतिता नहीं होती है. इसे श्रीराम ने अहल्या का उद्धार कर साबित कर दिया है. इसका वर्णन रामायण ही नहीं वेद और पुराणों में वर्णित है.
कमतौल. नारी कभी पतिता नहीं होती है. इसे श्रीराम ने अहल्या का उद्धार कर साबित कर दिया है. इसका वर्णन रामायण ही नहीं वेद और पुराणों में वर्णित है. वैदिक काल से नारी पूजनीय है. ये बातें 14वें राजकीय अहल्या गौतम महोत्सव का दीप जलाकर विधिवत उद्घाटन करने के बाद बतौर मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री डॉ अरुण शंकर प्रसाद ने कही. उन्होंने कहा कि श्रीराम ने अहल्यास्थान से दुनिया को नारी सशक्तिकरण का संदेश दिया. रामायण सर्किट में शामिल अहल्यास्थान विश्व के पर्यटन मानचित्र शामिल होने की दिशा में अग्रसर है. इसके इर्द-गिर्द के धार्मिक स्थलों पर पर्यटन विभाग की ओर से विकास की संभावना तलाशने का काम चल रहा है. वहीं बतौर विशिष्ट अतिथि विधायक जीवेश कुमार ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने पूरी निष्ठा और साफ नियत से काम किया होता तो वर्षों पहले अहल्यास्थान का विकास हुआ होता, परंतु 2005 के बाद की सरकार में धार्मिक व पर्यटन स्थलों के विकास पर ध्यान दिया गया, नतीज़तन 36 करोड़ की लागत से अहल्यास्थान का विकास कार्य शुरू हो गया है. आनेवाले दिनों में और विकास के कार्य किए जायेंगे. उन्होंने पर्यटन मंत्री से क्षेत्र के अन्य धार्मिक तीर्थ स्थलों को पर्यटन केंद्र बनाने की मांग की. श्यामा न्यास समिति के अध्यक्ष डॉ कमलाकांत झा ने अहल्यास्थान सहित आसपास के क्षेत्र के पौराणिक स्थल का विकास कर एक-दूसरे से जोड़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थल के विकास से अर्थव्यवस्था के विकास को गति मिलती है. पूर्व विद्यायक सह न्यास समिति के संरक्षक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने सनातन की रक्षा के साथ देश और समाज का विकास करने का कार्य करने की बात कही.महोत्सव के उद्धाटन से पूर्व आगत अतिथियों को पाग-चादर से सम्मानित किया गया. मौके पर एडीएम सलीम अख्तर, डीएम के एनडीसी पवन कुमार, एसडीएम विकास कुमार, एसडीपीओ शुभेन्द्र कुमार सुमन, बीडीओ मनोज कुमार, सीओ वत्सांक, प्रमुख फूलो बैठा, नप के मुख्य पार्षद रंजीत प्रसाद, वरीय उपसमाहर्ता प्रियंका कुमारी, वृष भानु कुमारी चंद्रा सहित कई अधिकारी उपस्थित थे. वहीं न्यास समिति के अध्यक्ष बालेश्वर ठाकुर, उपाध्यक्ष विमल यादव, सचिव हेमन्त झा, कोषाध्यक्ष सह नप के मुख्य पार्षद रंजीत प्रसाद, सदस्य उमेश ठाकुर, अंजनी निषाद, सच्चिदानंद चौधरी भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
