Madhubani News : तेज पछिया हवा के साथ बढ़ी कनकनी ने बढ़ायी मुश्किलें
प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों लगातार गिरते तापमान के बीच चल रही पछिया हवा की वजह से भीषण ठंढ़ का कहर जारी है.
बेनीपट्टी. प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों लगातार गिरते तापमान के बीच चल रही पछिया हवा की वजह से भीषण ठंढ़ का कहर जारी है. शुक्रवार को तेज चल रही पछिया हवा के साथ बढ़ते कनकनी के कारण लोग अपने-अपने घरों में दुबके रहे. दिन का तापमान गिरकर 15 से 16 डिग्री सेल्सियस के आस-पास पर आ गया. पूरे दिन भगवान भास्कर का दर्शन तक दुर्लभ हो गया है. कड़ाके की ठंड में जनजीवन अस्त व्यस्त होता दिख रहा है. कई दिनों से चल रही शीतलहर का प्रकोप जारी रहने का असर पशु पक्षियों पर भी पड़ रहा है. आलू के पौधे की पत्तियों पर पाला गिरने से पौधा झुलसने लगा है. इस कड़ाके की ठंड ने छोटे-छोटे बच्चों व बुजुर्गों की मुसीबतें बढ़ा रखी है. कई लोग बीमार पड़ चुके हैं. बेनीपट्टी अनुमंडलीय अस्पताल में इन बीमारियों से ग्रसित मरीजों के आने की संख्या में इजाफा हुआ है. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. विकास मदन हरिनंदन ने बताया कि शीतलहर के कारण कोल्ड डायरिया, सर्दी, जुकाम से पीड़ित मरीजों की संख्या तकरीबन 50 फीसदी तक बढ़ गया है. कई लोगों ने बताया कि गत दो सप्ताह पहले डीएम के निर्देश के आलोक में भीषण ठंड से बचाव के लिये नगर पंचायत प्रशासन द्वारा कुछेक जगहों पर कुछ लकड़ियां उपलब्ध कराकर अलाव की व्यवस्था करने की खानापूरी की गई थी, लेकिन एक दो दिनों के बाद फिर से वही जस की तस वाली स्थिति है. घने कुहासे के कारण 25 मीटर दूरी भी साफ-साफ नही दीख रहा. इस ठंड का असर पशु पक्षियों पर भी पड़ रहा है. ठंड का आलम यह है कि मनुष्य और जानवरों के बीच का अंतर मिट चुका है. अनावश्यक खुले वातावरण में बाहर निकलने से परहेज करने की आवश्यकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
