Samastipur News : प्रतियोगिता से बच्चों की प्रतिमा निखार आता है : बीइओ
प्रखंड स्तरीय बिहार दिवस प्रतियोगिता का आयोजन बीआरसी स्थित मध्य विद्यालय में सम्पन्न हुआ.
दलसिंहसराय . प्रखंड स्तरीय बिहार दिवस प्रतियोगिता का आयोजन बीआरसी स्थित मध्य विद्यालय में सम्पन्न हुआ. उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार मिश्रा, राजकीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित प्रधानाध्यापिका कुमारी विभा, बीआरपी डॉ अंजनी कुमार द्विवेदी, अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ के अंचल मंत्री रामानुराग झा, लेखापाल चंदन श्रीवास्तव, प्रधानाध्यापक सुनील कुमार सिंह, बीआरपी राम पुकार पंडित, बीपीएम विशाल कुमार भारती ने दीप प्रज्ज्वलित कर संयुक्त रूप से किया. बीइओ ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है. वे और भी उत्साह से पढ़ाई में अधिक ध्यान देते हैं. निर्णायक मंडल में चित्रकला के लिए अशोक कुमार पंडित, प्रियंका कुमारी, अमृत कलश, अमरेश कुमार ठाकुर, गणित ओलंपियाड के लिए जितेंद्र कुमार सिन्हा, चद्रशेखर प्रसाद यादव, राकेश कुमार, अंजनी कुमार, एचएम संजीत कुमार चौधरी, क्विज के लिये शिक्षिका वसुंधरा कुमारी, कुमारी मणि, कुमकुम चौधरी, नवल किशोर, अनिता, सुजाता कुमारी शामिल थे. संचालन रामानुराग झा ने किया. चित्रकला में वर्ग 1-5 में सुनिधि कुमारी मवि दलसिंहसराय, वर्ग 6-8 में जानसी कुमारी मविद्यालय दलसिंहसराय, वर्ग 9-12 में अलका कुमारी बालिका उच्च विद्यालय दलसिंहसराय, क्विज में 1-5में जय पासवान मवि दलसिंहसराय, आदर्श कुमार मवि रामपुर जलालपुर, करण कुमार उच्च मावि चकबहाउद्दीन, गणित ओलंपियाड में 1-5 में अभिराज कुमार राष्ट्रीय मवि दलसिंहसराय, 6-8में विवेक राज उमवि यमुना टार, 9-12 में किशन कुमार उच्च मावि रघुवरपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. यह जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस अवसर पर राजीव चौधरी, राज कपूर पासवान, तेज बहादुर सिंह, रंजीत चौधरी, परवेज आलम आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
