Madhubani News : जुड़शीतल के लिए थाना से अनुमंडल स्तर तक होगी शांति समिति की बैठक

डीएम ने कहा है कि इस वर्ष जुड़शीतल का त्योहार 14-15 अप्रैल को मनाये जाने की सूचना है.

By GAJENDRA KUMAR | April 3, 2025 10:31 PM

मधुबनी.

जुड़शीतल त्योहार के अवसर पर जिले में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्षों को शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया है. डीएम ने कहा है कि इस वर्ष जुड़शीतल का त्योहार 14-15 अप्रैल को मनाये जाने की सूचना है. इस अवसर पर विधि व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए जिला स्तर से बड़े पैमाने पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाती है. हालांकि जिले में प्राप्त सूचना के अनुसार सांप्रदायिक स्थिति सामान्य है. फिर भी चुनावी वर्ष होने एवं देश की वर्तमान स्थिति के मद्देनजर क्षेत्र में इस त्योहार के अवसर पर कड़ी निगरानी एवं विशेषता बरतने की आवश्यकता है. त्योहार के अवसर पर थाना एवं अनुमंडल स्तर पर शांति समिति का गठन कर बैठक आयोजित कर उसे प्रभावी बनाने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने एवं इसका जानकारी जिला गोपनीय शाखा को अवगत कराने को कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है