Madhubani News : पार्सल गाड़ी व स्कॉर्पियो की टक्कर, बाल-बाल बचे लोग

एनएच 27 पर गुरुवार को स्कॉर्पियो और पार्सल गाड़ी में टक्कर हो गई. घटना के बाद दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 9:55 PM

झंझारपुर. भैरवस्थान थाना के नवटोलिया कट के समीप एनएच 27 पर गुरुवार को स्कॉर्पियो और पार्सल गाड़ी में टक्कर हो गई. घटना के बाद दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. स्कॉर्पियों में बैठे चालक समेत दो लोगों को हल्की चोटें आई है. घटना के बाद एनएच 27 के दोनों लेन कुछ देर के लिए जाम हो गया. जिससे थोड़ी देर अफरा तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची भैरवस्थान पुलिस ने पलटी स्कॉर्पियो को उठवा कर साइड में रख दिया. फिर यातायात चालू हो सका. भैरव स्थान की पुलिस अधिकारी ने कहा कि स्कॉर्पियो सिमराही से मधुबनी के अरेर गांव जा रही थी. उसी समय दरभंगा से फुलपरास की ओर पार्सल वाहन जा रही थी. नवटोलिया कट पर स्कॉर्पियो चालक वाहन को मोड़ दिया. इस समय पार्सल गाड़ी भी तेज रफ्तार से आई और दोनों के बीच भयंकर टक्कर हो गया. पार्सल गाड़ी का अगला भाग क्षतिग्रस्त हो गया है. पुलिस के अनुसार स्कॉर्पियो में चालक और एक बच्चे मौजूद थे. जिसे पलटी होने के बाद स्थानीय लोगों ने बच्चे और चालक को सुरक्षित वाहन से बाहर निकाला. पुलिस दोनों गाड़ी जब्त कर आगे की कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है