Madhubani News : बैका गांव में हुई मनरेगा माइक्रो प्लानिंग जन-जागरूकता बैठक

घोघरडीहा प्रखंड स्वराज विकास संघ, जगतपुर की ओर से कौशल विकास कार्यक्रम के तहत गुरुवार को मनरेगा माइक्रो प्लानिंग जन-जागरूकता बैठक हुई.

By GAJENDRA KUMAR | December 18, 2025 10:11 PM

लखनौर/झंझारपुर. फुलपरास प्रखंड की महिंदवार पंचायत के बैका गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में घोघरडीहा प्रखंड स्वराज विकास संघ, जगतपुर की ओर से कौशल विकास कार्यक्रम के तहत गुरुवार को मनरेगा माइक्रो प्लानिंग जन-जागरूकता बैठक हुई. अध्यक्षता वार्ड सदस्य माधवेंद्र नारायण सिंह ने की. जिसमें गांव के समुदाय सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. कार्यक्रम में शैलेंद्र कुमार कर्ण ने कहा कि लोगों को मनरेगा जॉब कार्ड की उपयोगिता तथा ई-केवाईसी की अनिवार्यता के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जॉब कार्ड धारकों के लिए इ-केवाइसी कराना अत्यंत आवश्यक है. ताकि मनरेगा से संबंधित लाभ निर्बाध रूप से प्राप्त हो सके. इस अवसर पर रोजगार सेवक ब्रह्मदेव यादव ने कहा कि जिन लोगों का जॉब कार्ड पहले से बना हुआ है, उन सभी के लिए इ-केवाइसी अनिवार्य कर दी गई है. सरकार इसे अभियान के रूप में चला रही है. इस दौरान छुटे हुए लाभार्थियों का इ – केवाइसी कार्य भी कराया गया. वार्ड सदस्य माधवेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि सभी पात्र ग्रामीणों का जॉब कार्ड बनना और ई-केवाईसी होना जरूरी है. जिनका जॉब कार्ड किसी कारणवश निरस्त हो गया है, वह आवश्यक दस्तावेज रोजगार सेवक के पास जमा कर पुनः प्रक्रिया पूरी करें. बैठक में वार्ड पंच मंजू देवी सहित बड़ी संख्या में गांव के पुरुष एवं महिलाएं उपस्थित थे. वहीं, स्वराज विकास संघ के जिला सहजकर्ता संजीत कुमार झा ने भी सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है