Madhubani News : जिला प्रशासन गांव की ओर के तहत बीडीओ ने बेला पंचायत का किया निरीक्षण

जिला प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत बाबूबरही के प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास ने गुरुवार को बेला पंचायत का निरीक्षण किया.

By GAJENDRA KUMAR | December 18, 2025 10:12 PM

मधुबनी. जिला प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत बाबूबरही के प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास ने गुरुवार को बेला पंचायत का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पंचायत सरकार भवन में संचालित ग्राम कचहरी, स्वास्थ्य केंद्र तथा ग्राम पंचायत कार्यालय का जायजा लिया. उपस्थित कर्मियों की कार्य प्रणाली की समीक्षा की. निरीक्षण के क्रम में बीडीओ ने ग्राम कचहरी में लंबित वादों की जानकारी ली. वादों से संबंधित अभिलेखों का गहन अवलोकन किया. उन्होंने ग्राम कचहरी में संचालित सभी वादों को शीघ्र ऑनलाइन करने का निर्देश देते हुए पारदर्शिता और समयबद्ध निष्पादन पर विशेष बल दिया. इसके पश्चात ग्राम पंचायत कार्यालय में कार्यरत ग्राम सेवक, कार्यपालक सहायक, आवास सहायक एवं रोजगार सेवक के कार्यों की समीक्षा की. बीडीओ ने पंचायत कर्मियों को बायोमेट्रिक प्रणाली के माध्यम से अनिवार्य रूप से उपस्थिति दर्ज करने तथा निर्धारित समय पर कार्यालय में उपस्थित रहने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान पंचायत सरकार भवन में संचालित स्वास्थ्य केंद्र का भी अवलोकन किया. बीडीओ ने उपस्थित चिकित्सक, एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं से पंचायत में चल रही स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी ली. सेवाओं को और सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए. साथ ही पंचायत सरकार भवन की साफ-सफाई बनाए रखने तथा कार्यालय के सुचारू संचालन पर जोर दिया. इस अवसर पर सरपंच गुलजार देवी, ग्राम कचहरी सचिव अनिता कुमारी, न्याय मित्र, उप सरपंच रामू यादव, पंचायत सचिव सत्यनारायण मेहरा, कार्यपालक सहायक गणेश कुमार झा, आवास सहायक मो. रहमतुल्लाह, डॉ. विजय कुमार, एएनएम प्रीति कुमारी, रोजगार सेवक शिव शंकर प्रसाद, पूर्व उपसरपंच सत्तेलाल पासवान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है