Madhubani News : राज्य स्तरीय युवा उत्सव में विभिन्न विधाओं में प्रतिभागी लेंगे भाग
जिले में दो दिवसीय राज्य स्तरीय युवा उत्सव की तैयारी जोरों से चल रही है.
मधुबनी. जिले में दो दिवसीय राज्य स्तरीय युवा उत्सव की तैयारी जोरों से चल रही है. इस संबंध में सदर एसडीओ चंदन कुमार झा ने कहा कि 23 दिसंबर को युवा उत्सव की शुरुआत वाटसन उच्च विद्यालय में होगी. युवा उत्सव की शुरुआत 23 दिसंबर की सुबह वाटसन उच्च विद्यालय से प्रभात फेरी से होगी. स्कूल के बच्चे सुबह 7:30 बजे से 9:00 बजे के बीच वाटसन स्कूल से प्रभात फेरी निकालते हुए स्टेशन चौक महिला कॉलेज रोड बाटा चौक होते हुए पुनः वाटसन स्कूल वापस आएगी. दिन में 11 बजे से 12:30 बजे तक वाटसन उच्च विद्यालय में उद्घाटन समारोह होगा. इसी मैदान पर बने पंडाल में दिन के 2 बजे से संध्या 7 बजे तक समूह लोक नृत्य का आयोजन किया जाएगा. इसी दिन तीन बजे से सात बजे संध्या तक मिथिला चित्रकला संस्थान सौराठ में कहानी लेखन, कविता लेखन, चित्रकला की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. युवा उत्सव के अगले दिन 24 दिसंबर की सुबह 10 बजे से 1 बजे तक वाटसन उच्च विद्यालय में समूह लोक नृत्य एवं नगर भवन में समूह लोक गायन का आयोजन होगा. इसी दिन 2:30 बजे से 4:30 बजे तक पुनः वाटसन उच्च विद्यालय एवं नगर भवन में समूह लोक नृत्य एवं समूह लोक गायन प्रतियोगिता होगी. शाम 5 बजे से 7 बजे तक वाटसन उच्च विद्यालय में समापन समारोह में पुरस्कार वितरण किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
