Madhubani News : सभी माध्यमिक विद्यालयों में 9वीं कक्षा की त्रैमासिक परीक्षा शुरू
सभी माध्यमिक विद्यालयों में नवमी कक्षा में अध्ययन छात्रों की त्रैमासिक परीक्षा गुरुवार से प्रारंभ हो गयी, जो 20 दिसंबर तक होगी.
बिस्फी. सभी माध्यमिक विद्यालयों में नवमी कक्षा में अध्ययन छात्रों की त्रैमासिक परीक्षा गुरुवार से प्रारंभ हो गयी, जो 20 दिसंबर तक होगी. परीक्षा दोनों पाली में ली जा रही है. शिक्षा विभाग के निर्देश पर परीक्षा सुचारू और पारदर्शी तरीके से आयोजित करने के लिए विद्यालय प्रधानाध्यापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. बीपीआरओ सह बीइओ शेखर कुमार व चहुटा अंचल के बीइओ महेश पासवान ने बताया कि परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए संकुल स्तर एवं विद्यालय स्तर पर निर्देशित किये गए हैं. विद्यार्थियों के समग्र मूल्यांकन का आकलन की जा रही है, ताकि आगे बोर्ड परीक्षा की तैयारी का आधार बन सके. परीक्षा के दौरान अनुशासन निगरानी और सुरक्षा के सभी मानकों का पालन की जा रही है. परीक्षा में 5 हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं. गुरुवार को पहली पाली में मातृभाषा जबकि द्वितीय पाली में द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा ली गई. 19 दिसंबर को विज्ञान एंव सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी. 20 दिसंबर को गणित एवं गृह विज्ञान, अंग्रेजी सहित दृष्ट बाधित विद्यार्थियों का परीक्षा लिया जाएगा. मौके पर विद्यालय प्रधान शंकर पाठक, राजेश कुमार झा, विनोद कुमार झा,अशोक साफी, मो सलीम, मो अकरम सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
