Madhubani News : प्रखंड क्षेत्र में शीतलहर से जनजीवन अस्त व्यस्त
प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को कपकपाती शीतलहर के कारण आम जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त रहा.
बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को कपकपाती शीतलहर के कारण आम जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त रहा. कराके की ठंड के चलते लोग बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर निकलना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं. ठंड इतनी बढ़ गई की सड़कों पर लोगों का आवागमन काफी कम हो गया है. ठंड से बचाव के लिए लोगों ने अपने निजी कोष से जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की. जिससे राहगीरों और स्थानीय लोगों को कुछ राहत मिली. क्षेत्र में शीतलहर का प्रकोप अधिक बना हुआ है. स्थानीय ग्रामीण संजय कुमार यादव, रामनारायण मंडल, राकेश यादव ने बताया कि ठंड से निजात दिलाने के लिए सरकारी स्तर पर उपलब्ध सुविधाओं में काफी कमी देखी जा रही है. जिसे खासकर गरीब, असहाय, मजदूर वर्ग के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन को सभी चौक चौराहा पर अलाव की व्यवस्था करनी चाहिए. कंबल का वितरण करना चाहिए था. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो रहा है. सीओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जो संसाधन जिला से प्राप्त हुआ है. उसके अनुसार अलाव की व्यवस्था की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
