Madhubani News : संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न उच्च विद्यालयों में गुरुवार से संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | May 22, 2025 10:05 PM

लखनौर

. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न उच्च विद्यालयों में गुरुवार से संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. यह प्रतियोगिता बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज कार्यक्रम के अंतर्गत 22 मई से 24 मई तक आयोजित की जा रही है. प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों को पहचान कर उन्हें राज्य स्तर तक पहुंचाना है. प्रतियोगिता में पूर्व में आयोजित विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्ग के बालक एवं बालिका वर्ग के विजेता प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. खेलों में एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल तथा साइकलिंग जैसी विधाओं को शामिल किया गया है. प्रतियोगिता का आयोजन धारावती प्लस टू उच्च विद्यालय लखनौर, परियोजना बालिका प्लस टू विद्यालय लखनौर, के एस प्लस टू उच्च विद्यालय रमौली, एमपीटी प्लस टू उच्च विद्यालय झंझारपुर सहित अन्य विद्यालयों में किया गया. निगरानी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेश प्रसाद, रामाधीन रंजन एवं जितेंद्र प्रसाद कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है