Madhubani News : 45 सीसीटीवी कैमरे से हो रही है शहर की निगरानी

शहर में अब अपराध रोकने व हर गतिविधि पर नजर रखने के लिये लगा सीसीटीवी कैमरा बिजली गुल होते ही बंद हो जाता है.

By GAJENDRA KUMAR | March 19, 2025 10:36 PM

मधुबनी

. शहर में अब अपराध रोकने व हर गतिविधि पर नजर रखने के लिये लगा सीसीटीवी कैमरा बिजली गुल होते ही बंद हो जाता है. यह परेशानी पुलिस के लिये गंभीर बनी हुई है. इसके साथ ही कई बार तेज हवा से सीसीटीवी का लोकेशन भी खराब हो जाता है, हालांकि इस परेशानी को दुरुस्त करने की पहल की जा रही है. शहर की गतिविधियों पर 45 सीसीटीवी कैमरे की नजर है. अब अपराधियों को शहर में आपराधिक घटना को अंजाम देना भारी पड़ सकता है. उनकी पहचान आसानी से की जा सकती है. शहर की सुरक्षा के लिए 25 सीसीटीवी कैमरे से बढ़कर अब 45 सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है. यह पहल जिला पुलिस व निजी कंपनी एमएड प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से की गयी है. शहर के मुख्य बाजार, प्रमुख चौराहे थाना चौक, रेलवे स्टेशन, शंकर चौक सहित संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी की जा रही है. सीसीटीवी कैमरा का कंट्रोल रूम थाना परिसर में बनाया गया है, जहां से शहर की स्थिति पर नजर रखी जा रही है.

लाइन कटने पर बंद हो जाते हैं कैमरे

शहर में सीसीटीवी कैमरा तो लग गया, लेकिन कैमरा में अनवरत बिजली नहीं रहने के कारण जब – जब उस क्षेत्र में बिजली कटती है तो सीसीटीवी बंद हो जाता है. उस समय उस क्षेत्र में हुई घटना सामने नहीं आ पाती है. वहीं, कभी कभी तेज हवा व अन्य किसी कारण से सीसीटीवी का लोकेशन बदल जाने की समस्या आ जाती है.

इन जगहों पर लगा है सीसीटीवी कैमरा

शहर में सुरक्षा और विधि व्यवस्था पर नजर रखने के लिए शहर के प्रवेश द्बार के अलावा मुख्य स्थान डीएम आवास, कोतवाली चौक, निधि चौक, जलधारी चौक, बस स्टैंड, शंकर चौक, आरके कॉलेज, वाटसन स्कूल, हनुमान मंदिर, चभच्चा मोड़ सहित कई संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

नगर थानाध्यक्ष सतेंद्र कुमार ने कहा कि कंट्रोल रूम से सभी क्षेत्रों पर नजर रखी जा रही है. आवश्यकता के अनुसार क्षेत्र चिह्नित कर और सीसीटीवी लगाने की प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है