Madhubani News : माउंट कारमेल स्कूल में चिल्ड्रेन डे पर कार्यक्रम आयोजित
माउंट कारमेल स्कूल जयनगर व मधुबनी शाखा में चिल्ड्रेन डे के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
मधुबनी. माउंट कारमेल स्कूल जयनगर व मधुबनी शाखा में चिल्ड्रेन डे के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्कूल के निदेशक प्रवीण कुमार सिंह रूपाली सिंह व स्कूल के प्राचार्य सहित सभी शिक्षकों ने जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा पर फूल अर्पित कर व केक काटकर चिल्ड्रेन डे मनाया. कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया. साथ ही कई अलग-अलग तरह के व्यंजन बनाए. बच्चो द्वारा बनाए गए खाद्य सामग्री को स्कूल के शिक्षकों ने खरीद कर खाया. निदेशक प्रवीण कुमार सिंह व रूपाली सिंह ने कहा कि पं. नेहरू को बच्चे से लगाव रहने के कारण हर वर्ष उनके जन्म दिन के अवसर पर चिल्ड्रेन डे का आयोजन किया जाता है. स्कूल के निदेशक श्री सिंह ने सभी प्रतिभागियों को उपहार देकर सम्मानित किया. निदेशक ने कहा कि स्कूल के बच्चों ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए बहुत मेहनत की है. जो सराहनीय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
