Madhubani News : मसाल खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

उच्च माध्यमिक विद्यालय परसौनी दक्षिणी, मध्य विद्यालय जफरा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दमला कठैला उर्दू के परिसर में विद्यालय स्तरीय मसाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | April 27, 2025 10:39 PM

बिस्फी. उच्च माध्यमिक विद्यालय परसौनी दक्षिणी, मध्य विद्यालय जफरा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दमला कठैला उर्दू के परिसर में विद्यालय स्तरीय मसाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रभारी प्रधानाध्यापक मो. कमाल अहमद, भूपेश कुमार, मो. मुस्लिम की अध्यक्षता में प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. इसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच कबड्डी, ऊंची कूद, लंबी कूद, दौड़ ,वॉलीबॉल, साइकिलिंग, एथलेटिक्स सहित कई खेलों का आयोजन किया गया. बीईओ महेश पासवान ने बताया कि मार्शल खेल प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों में छिपी खेल प्रतिभा को निखारना है. इसे बच्चों का मानसिक और बौद्धिक विकास होता है. इसके चयन के बाद संकुल एवं प्रखंड स्तर पर सफल प्रतिभागी भाग लेंगे.मौके पर शिक्षक मो. नजमुल, मो. अच्छे, निखिलेश कुमार साहू, मीरा चौधरी, निशा कुमारी, ललिता कुमारी, मृत्युंजय प्रसाद, शमशाद आलम, मो. शाहबाज आलम, सरोज कुमार यादव, रजिया सुल्तान, यासमीन खातून, इशरत जहां उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है