Madhubani News : बच्चे देश स्तर पर करें नाम रोशन : रवींद्र प्रसाद

गुलाब विष्णु नर्सिंग महाविद्यालय में सोमवार को गुलाब विष्णु नर्सिंग कॉलेज एवं प्रगति समाजसेवी युवा समिति तारापट्टी के तत्वावधान में प्रखंड स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | April 14, 2025 10:48 PM

मधुबनी. गुलाब विष्णु नर्सिंग महाविद्यालय में सोमवार को गुलाब विष्णु नर्सिंग कॉलेज एवं प्रगति समाजसेवी युवा समिति तारापट्टी के तत्वावधान में प्रखंड स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता अरुण कुमार यादव व संचालन सुजीत ठाकुर ने किया. उद्घाटन गुलाब विष्णु नर्सिंग महाविद्यालय के अध्यक्ष रवींद्र प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार, प्रो. सुभाषचंद्र सिंह, समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार यादव, सुजीत ठाकुर ने किया. इसके बाद डॉ. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. वहीं, अतिथियों को पाग दोपटा व माला देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के अतिथि खजौली थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने भी बच्चों को पुरस्कृत किया. जबकि रवींद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं. अभी जो सफलता मिली है उसे बरकरार रखने की आवश्यकता है. आगे और प्रतिस्पर्धा है. इस लिए और मेहनत करें और राज्य एवं देश स्तर पर नाम ऊंचा करें. कार्यक्रम को प्रो. सुभाषचंद्र सिंह, सुजीत ठाकुर, अरुण कुमार यादव ने भी संबोधित किया. समिति के अध्यक्ष ने सभी छात्राओं को अपने घर जाकर एक सप्ताह के अंदर कम से कम एक-एक पेड़ लगा कर अपने परीक्षा परिणाम को और यादगार बनाने की अपील की. कार्यक्रम में मैट्रिक व इंटर में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले प्रखंड क्षेत्र के 83 छात्र -छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में मिथिलेश कुमार यादव, रौशन साह, महेश चौधरी, राकेश यादव, मुकेश सिंह सहित दर्जनों शिक्षक व अभिभावक एवं सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है