Madhubani News : सीएचसी प्रभारी ने महिला लाभार्थी को प्रोत्साहित करने का दिया निर्देश

सीएचसी के सभागार में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ज्योतिंद्र नारायण की अध्यक्षता में बैठक हुई.

By GAJENDRA KUMAR | April 11, 2025 9:48 PM

खजौली. सीएचसी के सभागार में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ज्योतिंद्र नारायण की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में मार्च 2025 में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों में किए गए कार्यों और प्राप्त आच्छादन की समीक्षा की गई. कम आच्छादन प्राप्त करने वाले सोलह स्वास्थ्य उप केन्द्र-सह-हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को चिन्हित कर एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता और आशा फैसिलिटेटर से स्पष्टीकरण किया गया. आशा फेसिलेटर को निर्देश देते हुए कहा कि अपने पोषक क्षेत्रों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में महिला लाभार्थियों को प्रोत्साहित कर महिला बंध्याकरण ऑपरेशन करवाने और गर्भवती महिलाओं को चारों एएनसी जांच सीएचसी मुख्यालय लाकर कराने का निदेश दिया. एएनएम को ससमय नियमित टीकाकरण सत्र स्थल एवं स्वास्थ्य उप केंद्र एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर उपस्थित होकर सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों का संचालन करने को कहा. टीकाकरण से छुटे हुए सभी बच्चों को सर्वे और ड्यू लिस्ट के अनुसार शत प्रतिशत टीका लगवा कर संपूर्ण टीकाकरण से आच्छादित करने को कहा. एएनएम द्वारा किए गए कार्यों को शत प्रतिशत यूविन पोर्टल पर प्रविष्ट करने एवं सभी आशा कार्यकर्ता और आशा फैसिलिटेटर के किए गए कार्यों का मूल्यांकन कर अश्विन पोर्टल पर भुगतान करने का निदेश दिया. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शाहिद इकबाल, आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कासिम अनवर, हेल्थ मैनेजर अर्चना भट्ट, यूनिसेफ के कालीचरण झा, बीसीएम शंभु कुमार, पल्लवी कुमारी, राजन प्रसाद रजत, बबलू कुमार, रानी कुमारी, बिपुल कुमार, उमेंद्र कुमार, पिंकू कुमारी, पंकज कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है