Madhubani News : आरटीपीएस कार्यालय से समय पर निर्गत नहीं होता प्रमाण पत्र, आक्रोश

आरटीपीएस कार्यालय से निर्गत होने वाले विभिन्न प्रमाण पत्र ससमय निर्गत नहीं होता है.

By GAJENDRA KUMAR | June 17, 2025 10:03 PM

बाबूबरही. आरटीपीएस कार्यालय से निर्गत होने वाले विभिन्न प्रमाण पत्र ससमय निर्गत नहीं होता है. जिस कारण स्थानीय लोगों एवं प्रतिनिधियों में आक्रोश व्याप्त हैं. इसे लेकर जनसुरज के वरिष्ठ नेता सुनील मंडल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को आरओ विजय कुमार से मिले. इन्होंने कहा कि आरटीपीएस कार्यालय से निर्गत होने वाले जाति, आवासीय, आय, ईडब्ल्यूएस, इबीसी सहित अन्य प्रमाण पत्र के लिए छात्र-छात्राओं को कई कई दिनों तक अंचल कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है. इसे लेकर जहां उनकी पढ़ाई बाधित होती है, वहीं प्रमाण पत्र के अभाव में इन्हें लाभ से वंचित होना पड़ता है, हालांकि इस पर आरओ ने कहा कि विहित प्रक्रिया को पूरी करते समय सीमा के अंदर प्रमाण पत्र निर्गत किया जाता है. जो शिकायत मिली है, उस पर नजर रखी जाएगी. प्रतिनिधि मंडल में अमरेंद्र राय, गुड्डू झा, उत्तम राय, नरेश मंडल, रवाींद्र यादव आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है