Madhubani News : मजदूर विरोधी है केंद्र व राज्य सरकार : रामनरेश पांडेय

बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन मधुबनी जिला परिषद की बैठक रामनारायण यादव की अध्यक्षता में शनिवार को जिला कार्यालय हुई.

By GAJENDRA KUMAR | April 12, 2025 10:27 PM

मधुबनी. बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन मधुबनी जिला परिषद की बैठक रामनारायण यादव की अध्यक्षता में शनिवार को जिला कार्यालय हुई. बैठक में संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह सीपीआई के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने कहा कि बिहार का विकास मजदूरों के पलायन को रोकने से ही संभव है. जिला सहित संपूर्ण बिहार में मजदूरों को संगठित कर आंदोलन तेज किया जायेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मजदूर विरोधी है. उद्योग का विकास नहीं होने से बेरोजगारी बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि 8 एवं 9 जून को बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन का राज्य सम्मेलन झंझारपुर में आयोजित किया जाएगा. बिहार राज्य किसान सभा के राज्य सचिव सह सीपीआइ के जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा कि खेतिहर मजदूर बिहार में खेती की बागडोर संभाल रखे हैं, लेकिन चीनी मिलों के बंद होने, बाढ़, सुखाड़ से तबाही, कृषि इनपुट एवं किसानों के उत्पादनों को समुचित बाजार उपलब्ध कराने में विफल केंद्र और राज्य सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ मजदूर ही धारदार आंदोलन कर सकते हैं. जिले के सभी गांवों में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. खेत मजदूर यूनियन के जिला मंत्री तिरपित पासवान ने कहा कि सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. बिहार महिला समाज के महासचिव राजश्री किरण ने कहा कि महिलाएं भी खेत मजदूर यूनियन संगठन में आएगी. उनपर हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ आंदोलन करने की भी आवश्यकता है. मौके पर किसान नेता सूर्यनारायण महतो, आनंद कुमार झा ने मजदूर यूनियन के संगठन एवं आंदोलन को तेज करने की आवश्यकता जतायी. बैठक को भारतीय खेत मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय परिषद सदस्य बालकृष्ण मंडल, मजदूर नेता उपेंद्र सिंह, मंगल राम, डॉ. बुचरु पासवान, रामाधार ठाकुर, छेदी पासवान, स्वागरथ साहु, जगदीश महतो, भोगी पासवान रामपुकार मुखिया सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है