Darbhanga News : लनामिवि में 30 जनवरी को प्रस्तावित आंदोलन की सफलता को लेकर चलाया जनसंपर्क अभियान

लनामिवि मुख्यालय पर मडॉ महेश ठाकुर के नेतृत्व में एमएमटीएम कालेज के डॉ कृष्ण कुमार सहित अन्य शिक्षकों ने अभियान में भाग लिया.

By GAJENDRA KUMAR | January 16, 2026 10:51 PM

Darbhanga News : दरभंगा. बिहार राज्य संबद्ध महाविद्यालय शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर महासंघ की लनामिवि इकाई से जुड़े शिक्षाकर्मियों की ओर से लनामिवि मुख्यालय पर मडॉ महेश ठाकुर के नेतृत्व में एमएमटीएम कालेज के डॉ कृष्ण कुमार सहित अन्य शिक्षकों ने अभियान में भाग लिया. बताया कि अयाची मिथिला महिला कालेज बेनीपुर, बहेड़ा कालेज बहेड़ा कालेज एवं डिग्री कालेज जाले के शिक्षाकर्मियों से मिलकर मांगों पर चर्चा की एवं 30 जनवरी की घोषित आंदोलन को सफल बनाने की अपील की. अभियान में शामिल शिक्षकों ने बताया कि तीनों कालेजों के शिक्षाकर्मियों ने मांगों को हितकारी बताते हुए आंदोलन को सफल बनाने के लिये समर्थन व्यक्त किया.

इन मांगों को लेकर होगा आंदोलन

बता दें कि इनकी मांगों में स्नातक स्तर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन विवि स्तर पर कराना, प्रायोगिक परीक्षा में बाह्य एवं आंतरिक परीक्षकों की नियुक्ति पूर्व की तरह विश्वविद्यालय स्तर से ही करने, उच्च न्यायालय एवं सर्वोच्च न्यायालय के पारित न्यायादेश के आलोक में संबद्ध कालेजों का अधिग्रहण कर शिक्षाकर्मियों को यूजीसी वेतन, पेंशन एवं बकाये का भुगतान करना शामिल है. वहीं बकाया सत्रों के स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकित छात्रों के आवेदन मद का 50 प्रतिशत कालेज का शेयर भुगतान करने एवं माइनर विषयों की परीक्षा आब्जेक्टिव के बदले सब्जेक्टिव प्रश्न आधारित करने आदि की मांग शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है