Madhubani News : लापता किराना व्यवसायी की सकुशल बरामदगी की मांग

व्यवसायी की बरामदगी की मांगों से संबंधित विभिन्न प्रकार के स्लोगन लिखे पट्टियों के साथ जमकर नारेबाजी की.

By GAJENDRA KUMAR | March 27, 2025 10:23 PM

बेनीपट्टी. विद्यापति चौक के गायब किराना व्यवसायी दिलीप साह की सकुशल बरामदगी की मांग को लेकर व्यवसायिक एवं सामाजिक संगठनों ने गुरुवार की शाम बेहटा बाजार से आंबेडकर चौक होते हुए लोहिया चौक तक मशाल जुलूस निकाला. इस दौरान जुलूस में शामिल व्यवसायियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने हाथों में व्यवसायी की बरामदगी की मांगों से संबंधित विभिन्न प्रकार के स्लोगन लिखे पट्टियों के साथ जमकर नारेबाजी भी की. आक्रोशित व्यवसायियों का कहना था कि बीते 24 मार्च की रात से ही किराना व्यवसायी लापता हैं. 25 मार्च को उनके पुत्र ने थाना में अपराधी पर पिता का अपहरण और हत्या की नीयत से किये जाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी भी दर्ज कराई. इसके बाद भी चार दिन बीत जाने पर भी लापता व्यवसायी की बरामदगी नही हो सकी है. उधर भाजपा एमएलसी घनश्याम ठाकुर ने भी बिहार विधान परिषद में जारी सत्र की कार्यवाही के दौरान शून्यकाल के माध्यम से लापता किराना व्यवसायी की अब तक बरामदगी नही होने पर गहरी चिंता जाहिर की. जुलूस में हीरालाल साह, आनंद कुमार झा, गुलाब साह, रामबरण राम, प्रो. लक्ष्मी प्रसाद साह, दिनेश महथा, गौड़ीशंकर नायक, सत्यनारायण साह, संतोष साह, जयसुंदर मिश्र, शंभुनाथ साह, लक्ष्मण आर्ट, ललन साह, पंकज झा समेत अन्य लोग भी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है