Madhubani News : तीन लाख दहेज नहीं देने पर विवाहित की जला कर हत्या, पति व ससुर गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के बेहटा गांव के वार्ड 4 में दहेज नहीं देने पर विवाहिता की जला कर हत्या करने का मामला सामने आया है.
Madhubani News : खजौली. थाना क्षेत्र के बेहटा गांव के वार्ड 4 में दहेज नहीं देने पर विवाहिता की जला कर हत्या करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने पति व ससुर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य फरार हैं. इस संबंध में मृतका रुपा देवी के पिता रामावतार यादव ने थाना को दिये आवेदन दिया है. कहा है कि पुत्री की शादी करीब एक साल पूर्व बेहटा गांव निवासी निलेश कुमार यादव से हिंदू रीति रिवाज से हुई थी. विवाह के 6 माह के बाद दामाद निलेश कुमार यादव व उनके पिता चंदेश्वर यादव ने दहेज के रूप 3 लाख रुपये व दो भर सोना की मांग बराबर करने लगे. दहेज का रुपये व सोना देने से असमर्थ जताने पर उनकी बेटी को मारपीट कर जला दिया गया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. बताया जा रहा है कि रूपा को जला देने के बाद दामाद व उनकी बेटी का ससुर निजी वाहन से बेटी को दरभंगा ले जा रहे थे. जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. थानाध्यक्ष ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल मधुबनी भेज दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद लाश को बेलही गांव निवासी मृतक के परिजन को सौंप दिया गया. मृतक महिला के पिता रामावतार यादव के लिखित आवेदन पर चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. जिसमें मृतक के पति मुख्य आरोपित निलेश कुमार यादव व पिता चंदेश्वर यादव को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया. शेष व्यक्ति दो व्यक्ति फरार है. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
