Madhubani News : बभनदई तालाब से युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

विश्वनाथ बाबा मंदिर के निकट घाट के समीप बभनदेई तालाब से एक युवक का शव मिला है,

By GAJENDRA KUMAR | April 5, 2025 9:46 PM

बासोपट्टी.

विश्वनाथ बाबा मंदिर के निकट घाट के समीप बभनदेई तालाब से एक युवक का शव मिला है, हालांकि अभी तक मामला संदेहास्पद है. शनिवार की सुबह जब स्थानीय लोगों ने एक शव को पानी में देखा, तो इसकी सूचना पुलिस को दी. उसकी पहचान बासोपट्टी पूर्वी पंचायत के वार्ड 10 निवासी 32 वर्षीय राकेश कुमार साह के रूप में हुई. सूचना पाते ही बासोपट्टी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, अपर थानाध्यक्ष गौरव कुमार, एसआइ मधु कुमार सिंह, प्रिया कुमारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकालवाया. तालाब से शव को निकलते ही आसपास के लोग जुट गए. स्थानीय लोगों की मदद से शव की पहचान हुई. पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मामले में मृतक के भाई राम चरित्र साह ने बताया कि कैसे पानी में डूबा इस बारे में कुछ नही बता सकते. उन्हें तैरना भी नहीं आता था. घटना कैसे हुई इसकी खुलासा नहीं हुआ है. इस बाबत थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की खुलासा होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है