Madhubani News : भुतही बलान पुलिया के नीचे मिला महिला का शव

थाना क्षेत्र की भुतही बलान नदी से पश्चिम एनएच 27 पुलिया के नीचे से पुलिस ने 30 वर्षीय अज्ञात महिला का शव बरामद किया.

By GAJENDRA KUMAR | April 25, 2025 8:57 PM

फुलपरास.

थाना क्षेत्र की भुतही बलान नदी से पश्चिम एनएच 27 पुलिया के नीचे से पुलिस ने 30 वर्षीय अज्ञात महिला का शव बरामद किया. शव को देकर लोगों ने हत्या की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि कुछ युवाओं ने बिहार पुलिस बहाल के लिए नदी के पास दौड़ लगा रहे थे, तभी पुलिया के नीचे महिला का शव देखा. इसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, मधुबनी भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला के शरीर व गला पर जख्म का निशान था. प्रथम दृष्टया से लगता है कि महिला को कहीं हत्या करके साक्ष्य छिपाने के नियत से पुलिया के नीचे फेंक दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

महिला सहित दो बच्चों के गुम हो जाने का आवेदन

मधुबनी.

नगर थाना क्षेत्र के नंद नगर निवासी आशीष रंजन कंठ ने नगर थाना में अपनी बहन और उनके दो बच्चों के गुम हो जाने का आवेदन दिया है. उन्होंने कहा है कि 24 अप्रैल को वे अपने काम पर निकले थे. उनकी बहन प्रीति और उनके दो बच्चे अशोक और आदर्श भी उनके साथ नंद नगर स्थित उनके घर पर थे. जब वे शाम में वापस आये तो घर में ताला लगा था और प्रीति और बच्चे नहीं थे. आसपास के लोगो को से पूछताछ करने पर कोई जानकारी नही. मिली. बहन के पास जो मोबाइल था, वह स्वीच ऑफ पाया गया. आवेदक आशीष रंजन कंठ ने इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है