Madhubani News : अपार कार्ड बनाने में बिस्फी प्रखंड 18 वें स्थान पर

स्कूलों में अध्यनरत बच्चों का अपार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है, लेकिन प्रखंड में अपार निर्माण की गति धीमी है.

By GAJENDRA KUMAR | April 11, 2025 10:05 PM

बिस्फी. स्कूलों में अध्यनरत बच्चों का अपार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है, लेकिन प्रखंड में अपार निर्माण की गति धीमी है. प्रखंड क्षेत्र में स्कूली बच्चों के अपार निर्माण के मामले में जिले में 18 वें स्थान पर है. प्रखंड में निजी और सरकारी दोनों स्कूलों को मिलाकर 49.99 फीसदी अपार कार्ड का निर्माण अब तक हो सका है. प्रखंड में 250 स्कूलों में 27 स्कूल अब तक शुरू भी नहीं किया है. वहीं, प्रखंड में 41012 बच्चों का अपार निर्माण होना है. इनमें से 20501 अपार कार्ड बनाए गए हैं. 20337 अभी पेंडिंग है. बीइओ विमल कुमारी व महेश पासवान ने शुक्रवार को बीआरसी भवन के सभागार में सभी विद्यालय प्रधानों को निर्देश देते हुए कहा कि 15 अप्रैल तक हर हाल में काम समाप्त करना है. कुछ विद्यालय 30 प्रतिशत से भी कम अपार कार्ड निर्माण किया है. छात्र छात्रों को अब अपार आईडी की जरूरत छात्रों के लिए कई जगह में होगी. इसकी जरूरत प्रवेश परीक्षा, एडमिशन, स्कॉलरशिप, सरकारी लाभ और शैक्षणिक दस्तावेजों के सत्यापन में किए जाएंगे. अनिल कुमार ने बताया कि स्कूलों में अपार कार्ड के लिए विशेष अभियान चलाए जाएंगे, ताकि ससमय शत-प्रतिशत अपार का निर्माण हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है