Madhubani News : महादलित परिवार के बच्चों को दिया जन्म प्रमाण पत्र

31 महादलित परिवार के बच्चों के बीच जन्म प्रमाण पत्र का वितरण किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | April 2, 2025 10:33 PM

खुटौना.

प्रखंड मुख्यालय परिसर में बुधवार को 31 महादलित परिवार के बच्चों के बीच जन्म प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. मौके पर बीडीओ गिरीश चंद्रा, बीपीआरओ कुणाल कुमार, सीओ विजय प्रकाश तथा बीएसओ मृणाल कांत मुख्य रूप से उपस्थित थे. बीडीओ ने कहा कि जिला कल्याण शाखा द्वारा राज्य सरकार की पहल एवं बिहार महादलित विकास मिशन पटना के तत्वाधान में जिला के अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के समग्र विकास एवं उत्थान के लिए प्रखंड अंतर्गत पंचायत के विभिन्न महादलित टोला में विशेष शिविर लगाकर कुल 22 बिंदुओं की जांच कर समस्याओं का समाधान आन द स्पॉट करना है. उन्होंने महादलित टोला में सप्ताह में दो दिन शिविर लगाने की जानकारी दी. उन्होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली, विद्यालय में दाखिला, आंगनबाड़ी, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड निर्माण, कुशल युवा प्रोग्राम, नल-जल योजना, मुख्यमंत्री भत्ता योजना, श्रम कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, आवास योजना, वास भूमि तथा बंदोबस्ती समेत अन्य योजना शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है