Madhubani News : भामति वाचस्पति राजकीय महोत्सव समारोह आज

दिवसीय भामति वाचस्पति राजकीय महोत्सव बुधवार को शुभारंभ किया जाएगा.

By GAJENDRA KUMAR | March 18, 2025 10:19 PM

अंधराठाढ़ी. दो दिवसीय भामति वाचस्पति राजकीय महोत्सव बुधवार को शुभारंभ किया जाएगा. बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में 19 एवं बीस मार्च को आयोजित किये जाएंगे. इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला प्रशासन की ओर से उद्घाटन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. समारोह को लेकर फूल देवी कुशेश्वर झा महाविद्यालय परिसर में पांडाल, सजावट आदि की तैयारी अंतिम चरण में है. भामति वाचस्पति निर्माण समिति के महासचिव प्रो. काशीनाथ नाथ झा ने बताया कि समारोह में कवि, विद्वान लोग, विशिष्ट जनप्रतिनिधि, सामाजिक लोग और प्रशासनिक अधिकारियों के भाग लेने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है