Madhubani News : बीडीओ ने की आवास योजना की समीक्षा
प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ बसंत कुमार सिंह की अध्यक्षता में आवास पर्यवेक्षक, आवास सहायकों एवं पंचायत रोजगार सेवकों के साथ समीक्षात्मक बैठक हुई.
बिस्फी. प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ बसंत कुमार सिंह की अध्यक्षता में आवास पर्यवेक्षक, आवास सहायकों एवं पंचायत रोजगार सेवकों के साथ समीक्षात्मक बैठक हुई. मीटिंग में प्रधानमंत्री के 24 अप्रैल को कार्यक्रम को देखते हुए सरकार की ओर से चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया. बीडीओ ने कहा कि जिन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दूसरे व तीसरे किस्त का भुगतान कर दिया गया है. वे मानसून से पूर्व अपने घर का निर्माण कार्य पूर्ण कर लें. लाभुक परिवार के अधिक से अधिक सदस्यों का मास्टर रोल जनरेट कर घर निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. बीडीओ ने कर्मियों को इसके लिए आधार कार्ड एवं बैंक खाता नंबर मनरेगा कार्य में जमा करवाने का निर्देश दिया. प्रधानमंत्री के आगमन पर जिले को प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि उनके खाते में भेजी जाएगी. इसके लिए कागजी प्रक्रिया तेज गति से की जा रही है. मौके पर आवास पर्यवेक्षक राजेश कुमार, मिथिलेश कुमार कामत उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
