Madhubani News : बैंक ने मंदिर में दिया शीतल पानी का आरओ

पंजाब नेशनल बैंक ने शहर के कामेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर में भक्तों एवं राहगीर के लिए शीतल जल की मशीन आरओ दी है.

By GAJENDRA KUMAR | April 8, 2025 10:20 PM

मधुबनी.

पंजाब नेशनल बैंक ने शहर के कामेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर में भक्तों एवं राहगीर के लिए शीतल जल की मशीन आरओ दी है. आरओ लगाने के लिए मंदिर परिसर में एक स्टैंड का निर्माण भी कराया गया. जिसका उद्घाटन पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य प्रबंधक परमानंद कुमार सिंह एवं समाज सेवी प्रशांत कुमार राय ने किया. मौके पर मंदिर के सचिव बबलू सिंह, कोषाध्यक्ष गौरव कुमार, रवींद्र राय, संजय पांडेय, अरुण कुमार चौधरी, विजय ठाकुर, बबलू, संतोष सम्राट, मंदिर के पुजारी रामबाबू एवं मोहल्ला के लोग उपस्थित थे. लोगों ने कहा कि इस भीषण गर्मी के दिनों में महादेव मंदिर में लोगों को ठंडा पानी मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है