Madhubani News : पंचायत स्तर पर विशेष कैंप में बनेगा आयुष्मान कार्ड

प्रखंड कार्यालय स्थित बीडीओ प्रकोष्ठ में शनिवार को आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर को लेकर बैठक हुई.

By GAJENDRA KUMAR | May 24, 2025 10:11 PM

लखनौर. प्रखंड कार्यालय स्थित बीडीओ प्रकोष्ठ में शनिवार को आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर को लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ राजेश्वर राम ने की. बैठक में विशेष शिविर में शत-प्रतिशत पात्र लाभुकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने पर चर्चा की गई. कहा कि इस योजना का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचना है. इसके लिए सभी विभागीय कर्मियों को मिलकर कार्य करना होगा. बीडीओ ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों, जीविका दीदियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं, आशा कार्यकर्ताओं, टोला सेवकों, विकास मित्रों एवं अन्य विभागीय कर्मियों को विशेष शिविर की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया. साथ ही, मुखिया, सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह किया गया कि इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएं. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ उठा सकें. बीडीओ ने कहा कि यह विशेष कैंप 26 से 28 मई के बीच पंचायत भवनों एवं नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर आयोजित होगी. लाभुक सुबह 8 बजे के बाद अपने दस्तावेज के साथ निर्धारित स्थानों पर पहुंचकर नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनवा लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है