Madhubani News : बिहार दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुरस्कृत

उन्नत बिहार विकसित बिहार की थीम पर बिहार दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

By GAJENDRA KUMAR | March 22, 2025 10:37 PM

बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी, गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों व सभी विभाग के प्रखंड कार्यालयों में शनिवार को उन्नत बिहार विकसित बिहार की थीम पर बिहार दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ. तीन दिवसीय समारोह के लिए सभी कार्यालयों को रंग – बिरंगे बल्ब से सजाया गया. 113 दीप जलाए गए. ध्वनि विस्तारक यंत्र से बिहार के गौरव गान बजाये गए. उन्नत विहार – विकसित विहार लोकतंत्र का पाठ पढ़ाया, वह महावीर बिहार कहलाया, जहां बुद्ध ने पाया ज्ञान क्यों न करें उस पर अभिमान, लड़का – लड़की एक समान सबको शिक्षा सबको ज्ञान जैसे नारे से छात्राओं की ओर से प्रभात फेरी निकाली गयी. विद्यालय स्तर पर रंगोली और चित्रकला प्रतियोगिता खेलकूद, निबंध ,भाषण लेखन का प्रतियोगिता की गचप. सिमरी विद्यालयों पर क्रिकेट का आयोजन किया गया. स्थानीय कलाकारों द स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये. मौके पर बीडीओ बसंत कुमार सिंह, सीओ संतोष कुमार सिंह, बीवओ बिमला कुमारी व महेश पासवान, बीपीएम आशुतोष कुमार, विद्यालय प्रधान राजेश कुमार झा, विनोद कुमार झा, शत्रुघ्न राय, हेमंत कुमार मिश्र, अशोक सफी, अरुण पासवान, हरिशंकर प्रसाद दास, मनोज कुमार, शंकर पाठक ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रथम, द्वितीय, तृतीय प्रतिभागी को पेन, कलम, कॉपी सहित कई सामान देकर पुरस्कृत किया एवं बिहार की गौरव गाथा गर विस्तार से चर्चा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है