Madhubani News : विभिन्न जगहों से शराब मामलों में जब्त वाहनों की हुई नीलामी

शराब तस्करी के मामलों में जब्त दोपहिया, तीन पहिया व चार पहिया वाहनों की नीलामी बुधवार को नगर भवन में हुई.

By GAJENDRA KUMAR | April 30, 2025 10:11 PM

मधुबनी.

शराब तस्करी के मामलों में जब्त दोपहिया, तीन पहिया व चार पहिया वाहनों की नीलामी बुधवार को नगर भवन में हुई. उत्पाद अधीक्षक विजयकांत ठाकुर ने बताया कि बुधवार को कड़ी सुरक्षा में नगर भवन में 11 बजे से वाहनों की नीलामी शुरू हुई. कुल 252 वाहनों की नीलामी होनी थी. जिसमें 133 वाहनों की नीलामी हुई. जिसमें दो पहिये, तीन पहिये एवं चार पहिये वाहनों की नीलामी में कुल 18 लाख 49 हजार 600 रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई.

दूर – दूर से आये थे लोग

वाहन की नीलामी में जिले के दूर दराज के भी लोग काफी संख्या में पंहुचे थे. सुबह से ही निलामी में शामिल होने के लिये लोगों का आना शुरु हो गया था. निर्धारित समय में वाहनों की निलामी की प्रक्रिया शुरु की गयी. निलामी में कई वाहनोो पर लोगों की जबरदस्त बोली लगी.

ऐसे होता है निलामी की प्रक्रिया

विदित हो कि शराब बंदी कानून के तहत शराब तस्करी कर शराब को ढोने वाले वाहनों को पुलिस एवं उत्पाद विभाग की टीम द्वारा जब्त किया जाता है. जब्त वाहनों के खरीद वर्ष एवं वाहनों की कंडीसन के आधार पर एमवीआई के द्वारा वाहनों का रेट तय किया जाता है. तय वाहनों की सूची उत्पाद अधीक्षक के माध्यम से जिला पदाधिकारी को भेज जाता है. जिला पदाधिकारी के अनुमोदन के बाद नीलामी की तिथि निर्धारित की जाती है. नीलामी के तय तिथि के पूर्व ही खरीददारों को उत्पाद विभाग में नीलामी में हिस्सा लेने की सूचना आवेदन देना होता है.

उत्पाद अधीक्षक विजय कांत ठाकुर ने बताया कि जो वाहन जैसी स्थिति में उत्पाद विभाग अथवा थाना में जप्त है उसी स्थिति में वाहनों की नीलामी हुई है. नीलामी में ऊंची बोली बोलने वाले क्रेता संबंधित थाना अथवा उत्पाद कार्यालय से उसी स्थिति में वाहन ले जाएंगे. वाहन की नीलामी उत्पाद अधीक्षक विजयकांत ठाकुर, जिला परिवहन पदाधिकारी शशि शेखरन, जिला कोषागार पदाधिकारी कन्हैयालाल, अपर विशेष लोक अभियोजक, इंस्पेक्टर उत्पाद किशोरी सहचरी ने करवाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है