Madhubani News : आशा कार्यकर्ताओं ने मांगें पूरी नहीं होने पर की हड़ताल

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आशा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगें पूरी कराने के लिए 5 दिन की बेमियादी हड़ताल पर चली गयी हैं.

By GAJENDRA KUMAR | May 21, 2025 10:32 PM

बाबूबरही. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आशा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगें पूरी कराने के लिए 5 दिन की बेमियादी हड़ताल पर चली गयी हैं. आशा कार्यकर्ताओं ने हड़ताल के दूसरे दिन बुधवार को सीएचसी के मुख्य द्वार पर धरना देकर जमकर नारेबाजी की. इनकी मांगों में दो वर्ष पूर्व इनके मासिक मानदेय में 15 सौ रुपये बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया था, लेकिन इसका अनुपालन नहीं हो सका. 10 हजार रुपये मानदेय बढ़ाने, छह माह से लंबित मानदेय का भुगतान करने, दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करने, रिटायरमेंट की उम्र 65 वर्ष तथा 10 लाख रुपये रिटायरमेंट पैकेज व अनिवार्य मासिक पेंशन की सुविधा शामिल है. धरना का नेतृत्व श्यामा कर्ण ने की. मौके पर पिंकी कुमारी, सुनीता देवी, रंजू देवी, गीता देवी, कुमारी अनामिका, अर्चना कुमारी आदि उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है