Madhubani News : जिले में पीएम का आगमन होगा ऐतिहासिक : अरुण राय

24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस के अवसर पर जिले में प्रधानमंत्री मोदी का आगमन ऐतिहासिक होगा.

By GAJENDRA KUMAR | April 18, 2025 10:07 PM

मधुबनी. नगर निगम के मेयर व भाजपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य अरुण राय ने कहा है कि 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस के अवसर पर जिले में प्रधानमंत्री मोदी का आगमन ऐतिहासिक होगा. साथ ही नगर निगम क्षेत्र, मधुबनी विधान सभा क्षेत्र के साथ जिला सहित पूरे राज्य से लाखों लोग पीएम को सुनने यहां आएंगे. मिथिला में मखाना बोर्ड की स्थापना की बात हो या मधुबनी एयरपोर्ट के लिए त्वरित बजट देने की पीएम हमेशा से मिथिला का विकास किया है. पीएम के आगमन से इस बार भी बिहार, मिथिला व जिले को कई सौगात मिलेगी. मेयर ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी ने पीएम आवास योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम मुद्रा योजना, पेंशन योजना सहित दर्जनों कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का कार्य किया है. मुफ्त राशन हो या फिर किसानों के लिए योजना या फिर इंफ्रास्ट्रक्चर, पीएम के नेतृत्व में हर क्षेत्र में विकास हो रहा है. पीएम के नेतृत्व में भारत दुनिया में विश्वगुरु बनने की ओर कदम बढ़ा चुका है. मेयर ने कहा कि भाजपा व एनडीए के कार्यकर्ताओं के साथ आमलोगों में भी पीएम के जिला आगमन को लेकर उत्साह है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है