Madhubani News : मशाल जुलूस व बाजार बंद कराने संबंधित एसडीओ को सौंपा आवेदन

लापता किराना व्यवसायी का चार दिनों के बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका.

By GAJENDRA KUMAR | March 27, 2025 10:52 PM

बेनीपट्टी. लापता किराना व्यवसायी का चार दिनों के बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका है. जिससे लापता व्यवसायी के परिजनों और स्थानीय व्यवसायियों में आक्रोश बढ़ने लगा है. हालांकि पुलिस व्यवसायी की खोजबीन में जुटी है, लेकिन समय बीतने के साथ-साथ लोगों के बीच तरह -तरह की आशंका पनपने लगी है. लिहाजा बेनीपट्टी विद्यापति चौक के लापता किराना व्यवसायी दिलीप कुमार साह की बरामदगी नहीं होने से आक्रोशित स्थानीय व्यवसायियों ने 27 मार्च गुरुवार की शाम में आंबेडकर चौक से लोहिया चौक तक तरीके से मशाल जुलूस निकालने एवं 28 मार्च शुक्रवार को बेनीपट्टी बाजार बंद करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में करीब पांच दर्जन व्यवसायियों ने गुरुवार को एसडीएम को संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन भी सौंपा है. आवेदन में व्यवसायी दिनेश महथा, लक्ष्मण पंडित, गौड़ीशंकर नायक, चंद्रशेखर महथा, शंभूनाथ साह, रमेश साह समेत अन्य व्यवसायियों द्वारा उल्लेख किया गया है कि बीते 24 मार्च की रात के करीब 9 बजे के आस-पास में लापता हुए व्यवसायी दिलीप साह का अब कोई सुराग नहीं मिला है. मशाल जुलूस और बाजार बंदी के बाद भी अगले तीन दिनों में लापता व्यवसायी बरामद नहीं हुए तो फिर चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जायेगा. उधर, पुलिस प्रशासन द्वारा इस उलझे मामले की गुत्थी सुलझाने के लिये एसआइटी टीम गठन कर कार्रवाई तेज कर दी है. इसके लिये एसडीपीओ निशिकांत भारती ने बेनीपट्टी थानाध्यक्ष शिव शरण साह के नेतृत्व में पांच सदस्यीय एसआइटी टीम गठित की है. जिसमें सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा, साहरघाट थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, पतौना थानाध्यक्ष राजकिशोर पंडित व टेक्निकल सेल मधुबनी के मनोहर कुमार को शामिल किया गया है. एसडीपीओ ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि लापता किराना व्यवसायी मामले के खुलासे के लिये गठित टीम को यथाशीघ्र लापता किराना व्यवसायी को सकुशल बरामद कर इस मामले का पटाक्षेप करने का निर्देश दिया गया है. जल्द ही पुलिस कोई ठोस निष्कर्ष पर पहुंचने में सफलता प्राप्त करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है