Madhubani News : दावते ए इफ्तार पार्टी का हुआ आयोजन
बलडिहा निवासी मो. मोलवी व पुत्र मो. इरफान के की ओर से दावते ए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया.
जयनगर. रमजान के अवसर पर शुक्रवार की शाम बेलही पश्चिमी पंचायत के बलडिहा निवासी मो. मोलवी व पुत्र मो. इरफान के की ओर से दावते ए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इस दौरान मगरिब की अजान से पहले एक साथ हाथ उठाकर अल्लाह की रजामंदी एवं मुल्क में अमन शांति के लिए दुआएं मांगी. दावते ए इफ्तार पार्टी में शामिल इस्लाम धर्मावलंबियों ने कहा कि इस्लाम में सबसे बेहतर और पाक रमजान का माह होता है. इस महीने में मुस्लिम समुदायों के लोग रोजा रखते हैं और साथ में नमाज कुरान और पूरे महीने अल्लाह की इबादत करते हैं. इस महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग ज्यादा से ज्यादा गरीबों में खैरात, जकात, दान करते हैं. इफ्तार पार्टी में पंचायत समिति सदस्य मो. अकबर, सरपंच जहांगीर हाशमी, मो. रशीद, मो. बशीर, मो. इब्राहिम, मो. शकिल, मो. सद्दाम, मो. कमरुल, मो. जहीर, मो. कासीम, पूर्व मुखिया इशहाक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
